भारतीय सेना जीडी चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया
सामान्य स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) में परीक्षण किया जाएगा। भौतिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) अनिवार्य है और उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता और साहस का आकलन करने के लिए भर्ती की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी श्रेणियों के लिए किया जाएगा ।
टेस्ट निम्नलिखित परीक्षण शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) के तहत संपन्न किए जाएंगे:
1.धीरज के लिए 1.6 किमी दौड़
2.ताकत के लिए बीम पर खींचें (पकड़ के नीचे)
3.साहस के लिए 9 फुट खाई
4.चपलता के लिए ज़िग-ज़ैग बैलेंस
विभिन्न श्रेणियों के लिए अंक देने वाले सिस्टम सिस्टम को चिह्नित करना निम्नानुसार है:
1.6 Km run in max 6.20 mins.
6 Pull Ups
1.6 Km run in max 8 mins
भारतीय सेना जीडी पात्रता, चयन प्रक्रिया के विवरण
सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना में जेसीओ / या के रूप में नामांकित होने की इच्छुक हैं www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। पंजीकरण उम्मीदवार के बाद दिए गए निर्देशों का पालन करें और चयनित व्यापार के लिए आवेदन करें जिनके लिए वे पात्र हैं।
उम्मीदवारों को शारीरिक और चिकित्सीय परीक्षणों के संचालन के लिए एक तिथि और स्थान दिया जाएगा, जिसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है।
1.6 किमी रन
सभी श्रेणियों के लिए
5 मिनट 30 सेकेंड तक - 60 अंक (समूह I)
5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट से 45 सेकेंड तक - 48 अंक (समूह II)
5 मिनट 45 सेकंड से ऊपर - असफल
1.6 किलोमीटर के लिए अतिरिक्त समय के लिए पहाड़ी इलाके क्षेत्रों के लिए तैयारी
पहाड़ी इलाके में 1.6 किलोमीटर के आचरण के लिए लागू समय निम्नानुसार होगा:
5000 फुट तक - अनुच्छेद 4 के अनुसार
5000 फुट से 9 000 फीट के बीच - प्रत्येक समूह को अतिरिक्त 30 सेकेंड अतिरिक्त दिया जाता है।
9000 फीट से लेकर 12000 फीट तक - प्रत्येक समूह को अतिरिक्त 120 सेकेंड अतिरिक्त दिया जाता है।
बीम पर पुल अप (अंडर ग्रिप)
बीम पर पुल-अप के लिए दिए गए निशानों को नीचे दिया जाएगा:
Ser. No |
No of Pull Ups |
Marks |
(i) |
6 |
16 |
(ii) |
7 |
21 |
(iii) |
8 |
27 |
(iv) |
9 |
33 |
(v) |
10 |
40 |
Min 6 Pull Ups are required to be done for the candidate to pass.
मेरिट में वज़न
सैनिक जनरल के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन, सैनिक तकनीकी / क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी / नर्सिंग सहायक और सैनिक व्यापारी को नीचे दिए गए बोनस अंक देने के दौरान ध्यान में रखा जाएगा:
सैनिक जनरल कर्तव्य - शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) + आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) के निशान
सैनिक तकनीकी / क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी / नर्सिंग सहायक-आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) के निशान हालांकि, व्यक्ति को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) में योग्य होना चाहिए।
योग्यता परीक्षण के साथ व्यवसायिक - 30% शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) अंक + 30% आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) के निशान + 40% व्यवहारिक योग्यता टेस्ट अंक।
योग्यता परीक्षण के बिना ट्रेडर्स - 60% शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) अंक + 40% आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) के निशान।
ट्रेडर्स संगीतकार - 50% शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) अंक + 25% एपटीट्यूड टेस्ट अंक + 25% आम प्रवेश परीक्षा (सीईई) के निशान
हवालदार शिक्षा और हवालाल सर्वेक्षण ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर - कोई वज़न नहीं। हालांकि, जेसीओ धार्मिक शिक्षक / कैटरिंग / डायरेक्ट हवालदार खिलाड़ी (मेरिटोरिअस स्पोर्ट्समैन) को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) में योग्य होना चाहिए था।
योग्यता की परीक्षा
योग्यता परीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए कि व्यापारियों की श्रेणी में चयनित व्यक्तियों को नौकरी के लिए अनुकूल है, जो उन्हें प्रदर्शन करने की उम्मीद है, यह वांछनीय है कि स्क्रीनिंग चरण में उम्मीदवारों को एक योग्यता परीक्षण के अधीन किया जाता है। कारीगर और पारंपरिक व्यापार के उम्मीदवारों के लिए योग्यता परीक्षा आयोजित की जाती है। एपटीड प्रवीणता परीक्षा के लिए एपीएक्स में विनिर्दिष्ट एमओडी (सेना) पत्र संख्या 62506 / आरटीजी 5 (या) (ए) दिनांक 20 सितंबर 06 को आईएचक्यू में विनिर्दिष्ट किया जाएगा। योग्यता परीक्षण कराने के लिए निर्धारित नीतियों का पालन करना अनिवार्य है अनिवार्य है। सैनिक ट्रेडर्स के लिए यह दोहराया जाता है कि, शारीरिक फिटनेस परीक्षण एक सैनिक की संभावित / योग्यता के बारे में एक महत्वपूर्ण इनपुट का गठन करते हैं
स्क्रीनिंग बोर्ड रैली साइट पर ट्रेडर्स एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करेगा, क्योंकि यह आम प्रवेश परीक्षा परीक्षा (सीईई) में उपस्थित होने से पहले अर्हता प्राप्त करने के लिए एक पूर्व-आवश्यकता है। घोषित ट्रेडर्स श्रेणी जो कि अभ्यर्थी परीक्षा में असफल हैं और स्थायी यूनिफट (पीयूएफ) / अस्थायी यूनिफ़ेट (टीयूएफ) श्रेणी में हैं, वे आगे की समीक्षा के लिए नहीं जायेंगे, मेडिकल परीक्षा और ऐसे उम्मीदवारों को चिकित्सा पर्ची नहीं दी जाएगी। यह सैनिक व्यापारी (संगीतकार) श्रेणी के लिए भी लागू होगा।
**************************************************************************************
INIDAN ARMY की तैयारी कैसे करे
पूरी जानकारी पढे आपको यह जानकारी नही पता होगी
भारत में ARMY और रक्षा सेवाओं में बहुत अच्छा Career है, गॉव शहर आदि बहुत स्थानो तथा भारत की रक्षा के लिए प्यार रखने वालो की कमी नही और इसी कमी को दिल से दिखानो और हौसलो को उडान देने के लिए आर्मी प्रति वर्ष खुली एवं Form भर्ती आयोजित करती है, जिसमे लाखो की संख्या मे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता और इस नौकरी को पाने के लिए जी जान से मेहनत करते है, पर आज हम इस Post मे इंडियन आर्मी के बारे मे विस्तार से जानेगे।
ARMY में भर्ती की प्रक्रिया क्या है?
सामान्यतः आर्मी में भर्ती के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है :
1. शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical fitness test)
2. आम प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) – सबके लिए नहीं
3. ऐपटीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test)
क्या आप आर्मी में भर्ती होना चाहते है और अपना Career बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी होगी सबसे पहले हम आपको शारीरिक फिटनेस परीक्षा के बारे में बताएँगे।
शारीरिक फिटनेस टेस्ट
आर्मी
सेना में
भर्ती होने के
लिए सैनिक का Physical
Fitness Test होता है
युद्ध के लिए
यह एक ज़रुरी
टेस्ट है, Solder GD और
Solder
Tradesman की तैयारी
करने वालों को
इस बात का खास
ध्यान रखना
चाहिए की Physical
Fitness Test में
प्राप्त किये
गए Numbers की
फाइनल मेरिट
में बड़ी
भूमिका होती
है इसके बारे
आगे विस्तार
से पढ़ें.
फिटनेस
टेस्ट में
आपको निम्न
प्रतिस्पर्धाओं
के माध्यम से
परखा जाएगा :
(A) 1.6 KM की दौड़ (1600 Meter Sol GD)
· Group – I के लिए 5 Min. 40 Second
· Group – II के लिए 5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 Meter दोड़ के लिए अधिक समय निम्न प्रकार है.
· 5000 फिट से लेकर 9000 फिट के बिच वालोँ को 30 Second Extra
· 9000 फिट से 12000 फिट के बिच वालो को 120 Second Extra
(B) बीम पर पुल अप्स
· बीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने पर 40 मार्क्स मिलते है
· 9 लगाने पर 33 मार्क्स
· 8 लगाने पर 27 मार्क्स
(C) 9 Fit लम्बी कूद
· 9 Fit की लम्बी कूद के लिए कोई मार्क्स नहीं इसमें पास होने जरुरी है
(D) Zig Zag पर Body Balance
· इसमें आपको पास होना है इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे
· Merit में आने के लिए नंबर
Army के Candidates को PFT के प्रदर्शन के आधार पर
1. Solder GD
2. Solder Technicial
3. Clerk
4. Nursing
5. Assistant and Solder Tradesman को कुछ निम्न प्रकार से बोनस अंक दिए जाते है.
सैनिक General Duty
फिजिकल
फिटनेस टेस्ट
(PFT)
और Written Exam में
प्राप्त किये
गए नंबर को
जोड़कर Merit बनाई
जाती है.
सैनिक
तकनीकी /
क्लर्क /
स्टोर कीपर
तकनीकी / नर्सिंग
सहायक
सामान्य
प्रवेश
परीक्षा (CEE) के
नंबर, हालांकि, शारीरिक
फिटनेस टेस्ट
( पीएफटी )
योग्य होना चाहिए
सैनिक Tradesman (ऐपटीट्यूड
टेस्ट के साथ)
इस Category के Candidates के
लिए Merit निम्न
प्रकार से
बनाई जाती है.
(A) PFT में
प्राप्त किये
गए अंको को – 30%
(B) कॉमन
एंट्रेंस
एग्जाम में
प्राप्त किये
गए अंको का – 30%
(C) Aptitude Test के लिए – 40%
सैनिक Tradesman (बिना
ऐपटीट्यूड
टेस्ट के)
इस Category के Candidates के
लिए Merit निम्न
प्रकार से
बनाई जाती है.
(A) PFT में
प्राप्त किये
गए अंको को – 60%
(B) कॉमन
एंट्रेंस
एग्जाम में
प्राप्त किये
गए अंको का – 4 0%
सेनिक Tradesman
Musician
इस Category के Candidates के
लिए Merit निम्न
प्रकार से
बनाई जाती है.
(A) PFT में
प्राप्त किये
गए अंको को – 50%
(B) कॉमन
एंट्रेंस
एग्जाम में
प्राप्त किये
गए अंको का – 25%
(C) Aptitude Test के लिए – 25%
Aptitude Test क्या है?
योग्यता
परीक्षण के
उम्मीदवारों
को अपने चुने
हुए
ट्रेड/कैटगरी
में अपनी
काबिलियत को
दिखाने का
मोका मिलता है
जो आर्मी सेना
के स्थान पर
भर्ती
अधिकारियों
द्वारा किया
जाता है. उम्मीदवार
को लिखित
परीक्षा में
बेठने के लिए Aptitude
Test और मेडिकल
में पास होना
आवश्यक है.
आर्मी की
तैयारी कैसे
करें?
ARMY में जाने की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी Tips
1. 1600 मीटर दौड़ने की ही तैयारी करें
2. कई लोग रोज 7 -8 किलोमीटर दौड़ते है, फिर भी 1600 मीटर की दौड़ में पिछड़ जाते है, इसलिए तैयारी के समय ही 1600 मीटर की दौड़ का ही विशेष अभ्यास करें ।
3. सामान्य ज्ञान (GD) की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर और सैंपल पेपर से तैयारी करें
4. इसके अतिरिक्त गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं के Aptitude प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
5. तकनिकी पदों की परीक्षा के लिए : सामान्य ज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
ARMY में online आवेदन कैसे करें
Army के Form Online भरने के लिए आपके पास निम्न Document होना जरुरी है, High School / Metric प्रमाण पत्र के आधार पर Form में भरना Important है.
1. आवेदक का नाम
2. पिता का नाम
3. माता का नाम
4. जन्म की तारीख
5. 10वीं/12वीं की मार्कशीट का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
6. आपके पास अपना E-mail पता होना जरुरी है जिस पर भर्ती प्रक्रीया की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
7. आपके पास अपना Mobile No. होना चाहिए जिस पर समय-समय पर भर्ती की जानकारी मिलती रहे.
8. आपको Online Form में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और Block का विवरण सही-सही देना आवश्यक है.
9. अपना Passport Size Photo जो की Scan किया हुआ हो (10-20KB & JPEG Format) होना जरुरी है यह Photo Online Form में डाला जाता है इसके साथ ही Scan किया हुआ Signature भी जरुरी है.
10. Pan Card Army सेना में भर्ती होने वाले को भर्ती के समय अपना Pan Card रखना चाहिए.
Online आवेदन करने के लिए “Army Ki Website” पर जाएँ:
➡http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm
1. आप जिस Post (Vacancy) के लिए आवेदन कर रहे है उसका खोजें.
2. आपके
सामने जो Form खुलेगा
उसमे सभी
जरुरी
जानकारी भरें
यदि आपने पहले
से अपना Registration
करवाया हुआ
है तो अपना
पुराना वाला Username And
Password डालें.
3. जैसे
ही आप यह Form भरके
Submit
कर देते है
आपके Mobile या E-mail पते
पर एक (OTP) सन्देश
आएगा उसमे
जो Code आएगा
उसको आप खाली
स्थान में
भरें और Submit Button दबाएँ.
4. जब
आप Army का Form भरके
Submit
कर देते है
तो आपके सामने
एक New Page खुलेगा
जिसमे आपका
New Roll No. आएगा इसका Print निकाल
ले यह आपके
भविष्य में
काम आएगा.
*******************************************************************
No comments:
Post a Comment